
प्राक्कथन
यह पूर्णतः संशोधित एवं वृहद मैनुअल हमारे प्रकाशन फर्स्ट ऐड: मैनेजमेंट आफ इंजरीज एंड कामन एलीमेंट्स का हिन्दी अनुवाद है जो मानव रचना विज्ञान, विभिन्न अंगो की शरीर वैज्ञानिक क्रियात्मकता तथा हताहतों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के सामान्य सिद्धातों तथा डाक्टर के आने तक रोगी को साधारण चिकित्सीय समस्याओं तक संभाले रहना जैसे
तमाम विषयों के लिए एक सामान्य रूपरेखा खींचने का प्रयास है। यह पुस्तिका निरंतर एक सामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति को प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु एक बहुल व्यापक तथा मूलभूत सिद्धातों पर प्रकाश डालते हुए पर्याप्त ज्ञान उपलब्ध कराएगी। जैसाकि हम सभी 21 वीं सदी में प्रवेश कर चुके हैं अतः विभिन्न विश्व प्रक्षेत्रों के जीवन शैली में तेजी से बदलाव आ रहा है क्योंकि गहन प्रभावी कार्य दशाएं. रहन-सहन का वातावरण तथा कार्य संबंधी विशिष्टताएं एवं कार्य संबंधी जोखिम आदि चीजें बढती जा रही हैं। इस परिदृश्य में यह अत्यावश्यक है कि प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक में ऐसी योग्यता हो कि वह एक रोगी या हताहत का तबतक प्राथमिक उपचार कर सके जबतक कि डाक्टर न आ जाय।
प्रस्तुत पुस्तक जहाँ एक ओर प्राथमिक उपचार के सिद्धातों की व्याख्या करता है वहीं दूसरी ओर सामान्य चोटों / क्षतियों, खेल-कूद की क्षतियों, तथा दिन प्रतिदिन की सामान्य परेशानियों के समाधान पर प्रकाश डालता है। इसके साथ ही यह सामान्य औषधियों को उनकी खुराक के साथ प्रदान करने के उपाय भी बताता है। यह पुस्तक प्राथमिक उपचारक को पट्टी बाँधने की प्रक्रिया तथा मरहम-पट्टी से संबधित सामग्री के बारे में सुबोधगम्य एवं अपेक्षित जानकारी देती है।

हम आशा करते हैं कि यह पुस्तक न केवल सामान्य व्यक्ति के लिए सहायक होगी बल्कि अन्य पेशेवर डाक्टरों को भी लाभ पहुँचाएगी जिन्हें निश्चित तौर पर विभिन्न परिस्थितियों-दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित आपदा या हिंसात्मक घटनाए, आदि में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के अवसर आ सकते हैं।
एल सी गुप्ता अभिताभ गुप्ता
विषय–सूची

1. प्राथमिक उपचार के सिद्धान्त
2.प्राथमिक उपचार के लक्ष्य एवं उद्देश्य
3.परिभाषा
4.उद्देश्य
5. सिद्धान्त
6.जिम्मेदारियाँ
7. प्राथमिक उपचार के कार्यक्षेत्र
8. प्राथमिक उपचार के स्वर्णिय नियम
9. प्राथमिक उपचार दाता के लिए किट (दवा-पेटी)
10. मानव शरीर क्रिया विज्ञान एवं शरीर रचना विज्ञान
11.शरीर के उपभाग
12.शरीर गुहाएं
13.केन्द्रीय तंत्रिका प्रणाली
14.उदरीय चतुष्पाद

15.शरीर प्रणालियाँ
16.श्वसन तंत्र
17.रक्त संचार तंत्र
18.रक्त में ऑक्सीजन कैसे संचारित होती है
19.आंत्र तंत्र
20.मूत्रीय तंत्र
21.तंत्रिका तंत्र
22.अस्थि संरचना (कंकाल तंत्र)
23.रक्त परिसंचरण
24.आपात् काल के दौरान प्राथमिक उपचारक को क्या करना चाहिए ?
25.स्थिति का मूल्यांकन
26.नैदानिकी (जाँच) रक्तचाप
27.सामान्य शिरोपाद परीक्षण
28.पुनरुज्जीवन तकनीकें
29.आधारभूत जीवन समर्थन

30.जबड़े एवं चेहरे की अस्थि भंग ऊपरी घड़ तथा अंग अस्थि भंग निचला धड़ तथा अंग अस्थि भंग
31.चिकित्सीय आपात् स्थितियाँ
32. आपात् स्थितियाँ
33.श्वसन आपात् स्थिति
34.श्वास अवरोध
35.पानी में डूबना
36.दम घुटना
37.गला दबाना, गला घोंटना, फाँसी लगाना
38. धुँआ अंतः श्वसन
39.विषैली गैसों द्वारा दम घुटना
40.हृदय तंत्रीय आपात् स्थितियाँ
41. हृदयशूल (हृदशूल)
42.आपात् स्थितियाँ रोगी बेहोश तंत्रिका प्रणाली
43.शैशव की ऐंठन

44.मिरगी का दौरा
45.मिरगी की परिस्थिति में
46.हिस्टीरिया (उन्माद)
47.मधुमेही आपात् स्थितियाँ
48.इंसुलिन शॉक
49.यकृत (लीवर) आपात् स्थिति गुर्दा (किडनी) आपात् स्थिति
50.विषाक्तीकरण या विषाक्तता
51.विष ग्रहण के रास्ते
52.सामान्य लक्षण एवं चिन्ह
53.अम्लीय विषाक्तता
54.क्षारीय विषाक्तता
55.सामान्य भारतीय पौधों के विष
56.नशीली दवाएं (पदार्थ)
57.धातुई विषाक्तता
58.आर्गेनिक रसायन विषाक्तता

59.एनाफाइलैक्टिक प्रघात (गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं)
60.कीट दंश
61.बिच्छू दंश
62.कुटकी, किलनी (चिचड़ी) तथा
63.जोंक दंश
64.सर्पदंश
65.कुत्ता काटना
66.सड़क दुर्घटनाएं
67.तुरंत कार्यवाही
68.ताप का प्रभाव
69.तेज धूप से जलना
70.हिम अंधता तथा वेल्डर की चौंध
71.निम्न ताप
72.शीत दंश
73.ट्रेन्च फूट (अति आर्द्र पाद)
74.शीत शोथ
75.तापाघात या लू लगना
76.शल्य क्रियात्मक आपात् स्थितियाँ
77 स्नायु तन्तु
78.माँसपेशीय क्षति में प्राथमिक उपचार
79.जोड़ों की क्षति में प्राथमिक उपचार
80.क्षतियाँ (चोटें)
81.सिर की चोट
82.छाती की चोट
83.पेट के घाव
84.विस्फोट की क्षतियाँ
85.कुचलने की क्षतियाँ
86.जलना तथा झुलसना
87.बिजली से क्षतियाँ
88.शरीर में बाहरी तत्वों के लिए प्राथमिक उपचार
89.संभालना एवं ले जाना (परिवहन)
90.सामान्य सिद्धात
91.परिवहन का उद्देश्य
92.हताहत (घायल) को उठाना
93.हताहत को पहिया कुर्सी पर ले जाना
94.स्ट्रेचर


95. सामान्य चिकित्सीय समस्याएं
96.सामान्य परेशानियाँ (बीमारियाँ)
97 सिरदर्द
98.आंधा सीसी (आधे सिर का दर्द
99.कान दर्द
100.दाँत दर्द
101.सामान्य जुकाम एवं खाँसी
102.गर्दन में दर्द
103 पीठ दर्द
104.पेट दर्द
105 दस्त एवं पेचिश
106.यात्रा सम्बंधी बीमारी
107.कुछ महत्वपूर्ण विषय
108.समिश्रित समस्याएं
109.जीवाणु नाशन या विसंक्रमण

110.एंटीसेप्टिक्स
111.जीवाणु नाशन
112.उग्र या उत्तेजित रोगी
113.आत्मघाती रोगी
114.यौन उत्पीड़न
115.मद्यपान मतिभ्रम
116.नशीले पदार्थों का दुरूपयोग
117.धूम्रपान
118.गर्भस्राव (स्वतः गर्भपात)
119.आपात्कालिक शिशु जन्म
120.नवजात शिशु की देखभाल प्रतिरक्षा (टीकाकरण) कार्यक्रम कैंसर: खतरनाक संकेत और बचाव
121.मृत्यु के संकेत
122.आहार एवं पोषण
123.प्रोटीन
124.वसा (फैट)
125.कार्बोहाइड्रेट्स
126.कैलोरी
127.विटामिन एवं खनिज तत्व
128.खनिज तत्व
129.कैल्शियम
130.फॉस्फोरस
131.लौह (आयरन) तत्व
132.नमक (सोडियम क्लोराइड)
133.जिंक (जस्ता)
134.ताँबा
135.कोबाल्ट
136.पानी
137.भोजन का ईंधन मूल्य (ऊर्जा क्षमता)
138.संतुलित आहार
139.आपदा या महाविपत्ति में एम्बुलैंस सेवा
140.खेलकूद की क्षतियाँ (चोटें)
141.घुटना
142.जम्पर्स नी
143.ओसगूड-स्कलैटर्स सिंड्रोम
144. बरसिटिस
145.शिन पेन (पिंडली का दर्द)
146.टेनिस लेग
147.एचील्लेस टेनडिन्टिस
148.रेट्रोकैलकैनियल पेन
149.प्लांटर फास्सिटीज
150.छाले (ब्लीस्टर्स)
151.एथलीट्स फुट
152.फ्रोजेन शोल्डर
