
नयी पीढ़ी के लोग भी उन गानों में से बहुत से गानों को सुनते और गुनगुनाते हैं। उत्सुकता जगाते हैं उन लोगों में जो जानना चाहते हैं कि वे कौन संगीतकार, गीतकार, गायक थे जिन्होंने संगीत व गीतों का ख़ज़ाना बनाकर हमारे सामने रखा और फ़िल्म संगीत सरिता को अविरल बहने में मदद की। इन संगीतकारों की जानकारी यत्र-तत्र मिल भी जाती है। मगर पुस्तक के रूप में ज़्यादातर उपलब्ध नहीं है।
मैंने सोचा क्यों न इन महान कालजयी संगीतकारों के जीवन तथा कृतित्व की जानकारी एक पुस्तक के रूप में लोगों के ख़ासतौर पर आज की युवा पीढ़ी के सामने लायी जाये। मैंने इस बारे में प्रयास करना शुरू किया और अथक प्रयासों के बाद इस जानकारी को पुस्तक रूप में समेटा ।
भारतीय ख़ासतौर पर फ़िल्मी संगीत यूँ ही एक दिन में उच्च शिखर पर नहीं पहुँचा। कई संगीतकारों की मेहनत, लगन, निष्ठा और तपस्या की वजह से फ़िल्म संगीत अपनी ऊँचाइयों पर पहुँचा। ये बात और है कि आज के दौर में ख़ासतौर पर सत्तर के बाद फ़िल्म संगीत में गिरावट आनी शुरू हो गयी। मधुर संगीत में एक कमी-सी महसूस होने लगी। जैसे-जैसे कमी महसूस होती गयी, वैसे-वैसे पुराने संगीतकार और उनकी संगीत रचनाएँ उतनी ही व्याकुलता के साथ दिमाग़ में ताज़ा होती रहीं।
रघुनन्दन शर्मा ‘तुषार’
जन्म : 29 अगस्त 1944 को अलवर (राजस्थान) जिले के मातोर गाँव में एक छोटे से किसान परिवार में हुआ।
शिक्षा : बी. कॉम., एल.एल.बी. ।व्यवसाय : दिल्ली में वकालत ।

प्रकाशित साहित्य : ओरिकुला, मकरन्द और हिमज्वाल, इस बस्ती में क्या रखा है (कविता संग्रह), हरी डाल पर पीले पत्ते (उपन्यास), समय-समय पर यत्र-तत्र विभिन्न पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। अनेक कवि सम्मेलनों तथा मुशायरों में रचना पाठ। अशोक चक्रधर द्वारा लिखित, अभिनीत तथा निर्देशित धारावाहिक ‘बोल बसंतो’ में अभिनय तथा इस धारावाहिक के विधि सलाहकार भी रहे।
अनुक्रम
इकबाल कुरैशी
पंकज मलिक
रफिक गज़नवी
के. दत्ता
लच्छीराम तोमर उर्फ लच्छीराम तामर
स्नेहल भाटकर
मास्टर गुलाम हैदर
बुलो सी. रानी (बुलो चाँदीरामानी रामचन्दानी)
सरदार मलिक
जी.एस. कोहली (गुरुशरण सिंह कोहली) दानसिंह
मास्टर कृष्णराव (कृष्णराव गणेश फूलंब्रीकर) शिवराम (पं. शिवराम कृष्ण)
सी. अर्जुन प्रेम धवन
सन्मुख बाबू उपाध्याय
सज्जाद (सज्जाद हुसैन)
वाजा खुर्शीद अनवर (ख़्वाजा साहेब)
तिमिर बरन
मीर साहेब
एस.एन. त्रिपाठी लाला असर सत्तार
रामलाल
नाशाद,
शौकत हैदरी, शौकत अली हाशमी
सुधीर फड़के
बाबुल
मुकुल रॉय
बिपिन दत्ता
कनु रॉय.
हंसराज बहल
एन. दत्ता (दत्ता नाईक)
खेमचन्द प्रकाश (खेमा)
उस्ताद झण्डे खाँ
गुलाम मोहम्मद
अनिल बिस्वास (अनिल कृष्ण बिस्वास)
दत्ताराम
हुस्नलाल भगतराम
हनुमान प्रसाद शर्मा
के.सी. डे (कृष्ण चन्द्र डे)
जयदेव
गुलाम अहमद चिश्ती
फिरोज़ निज़ामी
विनोद-ई-आर